एमईपी इन्फ्रा (MEP Infra) को हुआ इस बार लाभ

एमईपी इन्फ्रा (MEP Infra) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 62.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

इसके मुकाबले कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस बीच कंपनी कुल आमदनी 447.7 करोड़ रुपये की तुलना में 447.4 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में एमईपी इन्फ्रा का शेयर सोमवार के 36.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 38.00 रुपये पर खुला। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए आखरी समय में कंपनी के शेयर में 2.35 रुपये या 6.52% की मजबूती के साथ 38.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2016)