केएसके एनर्जी (KSK Energy) को हुआ 291.1 करोड़ रुपये का घाटा

वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में केएसके एनर्जी (KSK Energy) को 291.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 144.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि इस बीच कंपनी की कुल आमदनी 912.1 करोड़ रुपये से 8.3% बढ़ कर 988.1 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में केएसके एनर्जी का शेयर मंगलवार के 20.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 19.30 रुपये पर खुला है। कमजोर शुरुआत के बाद लाल निशान पर ही कारोबार करते हुए करीब 10.40 बजे कंपनी का शेयर 0.65 रुपये या 3.25% की गिरावट के साथ 19.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2016)