शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आईडीएफसी बैंक, ऑयल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ऐक्सिस बैंक और बीपीसीएल

मंगलवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें आईडीएफसी बैंक, ऑयल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ऐक्सिस बैंक और बीपीसीएल शामिल हैं।

आईडीएफसी बैंक : बैंक ने ग्राम विदियाल माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
नीला इन्फ्रास्ट्रक्चर : कंपनी ने 1 रुपये प्रति के 4,24,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
मास्टेक : कंपनी ने 5 रुपये प्रति के 57,260 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
ऑयल इंडिया : ऑयल इंडिया की बोनस इश्यू समिति ने 20,03,78,652 पूर्ण चुकता बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मान्य किया।
एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज : कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये प्रति के 37,500 विकल्पों का आवंटन किया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज : रिलायंस इंडस्ट्रीज का तिमाही लाभ 7326 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7567 करोड़ रुपये रहा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : बैंक की समिति की बैठक 20 जनवरी को होगी, जिसमें विभिन्न माध्यमों द्वारा धन जुटाने पर विचार किया जायेगा।
बीपीसीएल : बीपीसीएल के निदेशक मंडल ने कंपनी और इसकी सहायक कंपनी, पेट्रोनेट सीसीके की विलय योजना को मान्य किया।
ऐक्सिस बैंक : ऐक्सिस बैंक ने 2 रुपये प्रति के 35,100 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
एमआरपीएल : एमआरपीएल 24,000 करोड़ रुपये के निवेश से अपना विस्तार करने की योजना बन रही है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2017)