रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने सूचित किया है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल (एनसीएलटी) के निर्देशानुसार कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों की बैठक 24 जून 2017 को होगी।
उस बैठक में कंपनी के अचल संपत्ति ऋण व्यापार को कंपनी की ही पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस में डीमर्ज करने के लिए व्यवस्था की योजना को मंजूरी के लिए रखा जायेगा।
बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 611.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की गिरावट के साथ 611.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 627.70 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब 2.10 बजे कंपनी के शेयर में 2.06% की बढ़त के साथ 623.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 जून 2017)