खबरों के कारण जो शेयर शुक्रवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें फोर्टिस हेल्थकेयर, वोकहार्ट, श्रीराम ईपीसी, इंडियाबुल्स रियल और एनटीपीसी शामिल हैं।
फोर्टिस हेल्थकेयर - आईएचएच ने फोर्टिस हेल्थकेयर के साथ विशेष वार्ता समाप्त कर दी।
वोकहार्ट - कंपनी ने ट्राइसेनॉक्स के लिए लंदन हाईकोर्ट में टेवा के साथ व्यावसायिक मुकदमेबाजी सेटल की।
क्वेस कॉर्प - कंपनी ने कॉमटेल प्रो में 51% शेयरधारिता हासिल करने के लिए निश्चित समझौता किया।
श्रीराम ईपीसी - कंपनी को 165 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इंडियाबुल्स रियल - इंडियाबुल्स रियल 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करेगी।
जेनिथ कम्प्यूटर्स - जेनिथ कम्प्यूटर्स के खिलाफ दिवालियापन प्रक्रिया शुरू।
रिलायंस डिफेंस - एयरोस्पेस उपकतरणों के लिए दहेर के साथ भागीदारी करेगी।
माइंडट्री - माइंडट्री का बोर्ड 28 जून को शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
एनटीपीसी - एनटीपीसी ने चालू वित्त वर्ष में 250 अरब यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा।
कैपिटल फर्स्ट - कैपिटल फर्स्ट ने 10 रुपये प्रति के 85,300 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। (शेयर मंथन, 23 जून 2017)