स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने 2,69,336 शेयर बेच दिये हैं।
बैंक ने गुरुवार को सूचीबद्ध कंपनी श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन के इन शेयरों को बीएसई पर 18.16 रुपये प्रति के भाव पर बेच दिया। इसके बाद आज बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 333.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सुबह 343.25 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 346.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। स्टेट बैंक को मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग बढ़ाने से भी लाभ मिला है। कारोबार के अंत में स्टेट बैंक का शेयर 3.95 रुपये या 1.18% की मजबूती के साथ 337.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं श्री अधिकारी ब्रदर्स का शेयर 0.90 रुपये या 4.96% की कमजोरी के साथ 17.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2017)