जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) को विश्वेश्वरैया जल निगम से 287 करोड़ रुपये का कार्य प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह ठेका कर्नाटक में एकीकृत सिंचाई समाधान परियोजना के लिए मिला, जिसे 24 महीनों में पूरा किया जाना है। गौरतलब है कि विश्वेश्वरैया जल निगम, कर्नाटक जल संसाधन विभाग का हिस्सा है, जो राज्य सरकार के अधीन है।
उधर बीएसई में जैन इरिगेशन का शेयर 68.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 70.00 रुपये पर खुल कर 71.50 रुपये के ऊपरी स्तर पर चढ़ा। 11.40 बजे के करीब यह 1.15 रुपये या 1.67% की मजबूती के साथ 69.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2018)