देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti AIrtel) के निदेशक समूह की बैठक 12 मार्च को होगी।
उस बैठक में डिबेंचर, बॉन्ड या प्रतिभूति (रुपये या विदेशी मुद्रा में) जारी करके पूँजी जुटाने पर विचार किया जायेगा। पूँजी जुटाने की योजना की खबर का कंपनी के शेयर पर अच्छा असर दिख रहा है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 403.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 412.00 रुपये पर खुला। 11.25 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 6.10 रुपये या 1.51% की तेजी के साथ 409.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)