उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु कंपनी वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज (Videocon Industries) का शेयर ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
खबर है कि वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज, जिसकी साथी कंपनियों के माध्यम से तेल-गैस क्षेत्र में हिस्सेदारी है, ब्राजील में स्थित तेल ब्लॉकों में हिस्सा बेच कर 30,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। वीडियोकॉन की तेल संपत्तियाँ 40,000 करोड़ रुपये की है। गौरतलब है कि वीडियोकॉन पर ऋण का काफी दबाव है और यह तेल संपत्तियाँ बेच कर ऋण घटा सकती है।
दूसरी ओर बीएसई में वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज का शेयर 12.76 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 13.35 रुपये पर खुला और 13.39 रुपये के ऊपरी सर्किट में पहुँच गया। करीब 11.50 बजे यह 0.63 रुपये या 4.94% की मजबूती के साथ 13.39 रुपये पर ही है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)