बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने विभिन्न योजनाओं के तहत इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
टेक महिंद्रा की प्रतिभूति आवंटन समिति ने चार अलग-अलग योजनाओं के तहत सोमवार को 5 रुपये प्रति वाले कुल 75,924 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर शुक्रवार के 619.15 रुपये के बंद की स्तर की तुलना में आज 620.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 635.40 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 0.85 रुपये या 0.14% की वृद्धि के साथ 620.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)