एनटीपीसी (NTPC) ने किया 800 मेगावाट की नयी इकाई का शुभारंभ

सरकारी विद्युत कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने कुडगी सुपर थर्मल पावर स्टेशन की 800 मेगावाट की तीसरी इकाई शुरू कर दी।

इससे स्टेशन की कुल क्षमता 2,400 (800X3) मेगावाट इकाई है। इसके साथ ही एनटीपीसी की कुल क्षमता 45,300 मेगावाट और एनटीपीसी ग्रुप की क्षमता 52,191 मेगावाट हो गयी है।
उधर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 171.00 रुपये पर खुला। करीब 12.10 बजे यह 1.85 रुपये या 1.08% की गिरावट के साथ 169.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2018)