दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को एनएचएआई से मिला ठेका

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को एनएचएआई (NHAI) से 770 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

इनके तहत कंपनी को एनएच-4बी पर 47.70 किमी लंबी सड़क की 4 लेनिंग करनी है। इन ठेके की अवधि 30 महीनों की है। उधर बीएसई में 977.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 970.00 रुपये पर खुलने के बाद करीब 2 बजे कंपनी का शेयर 16.45 रुपये या 1.68% की कमजोरी के साथ 961.50 रुपये पर चल रहा है। इससे पहले 27 दिसंबर 2017 को इसके 52 हफ्तों का ऊपरी भाव 1,059.00 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)