प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) आम से बने पेय उत्पादों के क्षेत्र में शुरुआत करेगी।
कंपनी बी-नेचुरल (B-Natural) ब्रांड के जरिये अगले कुछ महीनों में 7,000 करोड़ रुपये के इस उद्योग में कदम रख सकती है। करीब सवा 2 साल पहले आईटीसी ने फ्रूट जूस कारोबार में शुरुआत करने के लिए बी नेचुरल ब्रांड की स्थापना की थी। भारत में आम के पेय उत्पादों का कारोबार बाकी पूरे फलों के जूसों के व्यवसाय की तुलना में करीब 3 गुना है।
दूसरी तरफ बीएसई में आईटीसी का शेयर 275.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 275.10 रुपये पर खुला। एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए करीब 12.05 बजे आईटीसी के शेयरों में 0.75 रुपये या 0.27% की कमजोरी के साथ 274.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2018)