सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) की लेखा परीक्षा समिति ने प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त कर दिया है।
बुधवार को हुई बैठक में एसबीआई की इस समिति ने तत्काल प्रभाव से प्रशांत कुमार की नियुक्ति की है। हालाँकि बैंक में वे पहले से उप-प्रबंध निदेशक का पद संभाल रहे हैं। वे एसबीआई से 1983 में बतौर परिवीक्षाधीन अधिकारी जुड़े थे। इसके बाद उन्होंने समूह की विभिन्न इकाइयों में कई जिम्मेदारियाँ निभायी हैं।
प्रशांत कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से विज्ञान में स्नातक और एलएलबी (LLB) की डिग्री हासिल की है।
दूसरी तरफ बीएसई में एसबीआई का शेयर 285.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 290.00 रुपये पर खुला। सकारात्मक शुरुआत के बाद अभी तक के सत्र के दौरान यह हरे निशान में बना हुआ है। करीब पौने 1 बजे सुवेन लाइफ के शेयरों में 4.55 रुपये या 1.59% की तेजी के साथ 290.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2018)