सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने अपनी एक नयी शाखा खोली है।
बैंक की यह नयी शाखा पुणे (महाराष्ट्र) के उपनगर पिंपरी में स्थित है। इसके साथ ही बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 605 हो गयी है। हालाँकि नयी शाखा खुलने की खबर के बावजूद बैंक के शेयर में आज कमजोरी आयी है।
बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 185.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 185.05 रुपये पर खुला। आज बैंक के शेयर में लाल रेखा के नीचे ही उठापटक देखने को मिली है। सवा 3 बजे के आस-पास इसके शेयरों में 2.95 रुपये या 1.59% की कमजोरी के साथ 183.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में सिटी यूनियन बैंक के शेयर का ऊपरी भाव 207.15 रुपये और निचला स्तर 133.62 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2018)