कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपनी एक नयी शाखा शुरू की है।
बैंक द्वारा कर्नाटक के बिल्गी में शुरू की गयी यह इसकी 816वीं शाखा है। उधर शुक्रवार को कर्नाटक बैंक का शेयर 1.90 रुपये या 1.66% की बढ़त के साथ 116.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 171.65 रुपये और निचला स्तर 105.00 रुपये रहा है। इस समय कर्नाटक बैंक की बाजार पूँजी 3,293.79 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2018)