कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) ने किया एमसीएलआर में इजाफा

कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) ने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।

बैंक ने एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) एक दिन के लिए 8.00% से बढ़ा कर 8.10%, एक माह के लिए 8.10% से बढ़ा कर 8.20%, 3 महीनों के लिए 8.40% से बढ़ा कर 8.50%, 6 महीनों के लिए 8.80% से 8.90% और 1 साल के लिए 8.85% से बढ़ा कर 8.95% कर दी है। ये नयी दरें आज (15 सितंबर) से लागू हैं।
उधर शुक्रवार को कॉर्पोरेशन बैंक का शेयर 0.10 रुपये या 0.38% की बढ़त के साथ 26.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 52.45 रुपये और निचला स्तर 23.60 रुपये रहा है। इस समय कॉर्पोरेशन बैंक की बाजार पूँजी 4,438.69 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2018)