सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) को नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी

प्रमुख औषधि कंपनी सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) को एक नयी दवा के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।

यूएसएफडीए ने कंपनी को आँख की दवा जेलप्रोस (लैटानोप्रोस्ट नेत्रहीन इमल्शन) के लिए हरी झंडी दिखायी है। जेलप्रोस का इस्तेमाल मोतियाबिंद और आँखों से सम्बंधित बीमारी इंट्राओकुलर दबाव को घटाने के लिए किया जाता है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को सन फार्मा का शेयर बीएसई में 15.25 रुपये या 2.35% की बढ़त के साथ 665.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 678.80 रुपये और निचला स्तर 434.80 रुपये रहा है। बता दें कि इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 1,59,575.14 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2018)