
बाजार में मजबूती के बावजूद आज प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला।
बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 25,951.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 26,000.00 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा। आज कंपनी के शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली, जिससे आयशर मोटर्स का शेयर 25,058.95 रुपये के अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह 251.35 रुपये या 0.97% की गिरावट के साथ 25,700.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2018)