आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक (HCL Tech) ने यूके में स्थित खनन कंपनी एंग्लो अमेरिकन (Anglo American) के साथ 5 वर्षीय करार किया है।
यह एक इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवा समझौता है, जिसके तहत ऑन-प्रीमाइज इन्फ्रास्ट्रक्चर के निरंतर समेकन के माध्यम से एचसीएल क्लाउड धारण के जरिये एंग्लो अमेरिकन की सहायता जारी रखेगी और एंग्लो अमेरिकन के वैश्विक डाटा सेंटर को समेटेगी। यह एक पिछले करार का नवीनीकऱण है, जिसकी वित्तीय जानकारी घोषित नहीं की गयी है।
दूसरी ओर बीएसई में एचसीएल टेक के शेयर में मजबूती है। कंपनी का शेयर 1,089.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 1,094.65 रुपये पर खुला और 1,103.70 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे यह 7.10 रुपये 0.65% की बढ़त के साथ 1,096.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)