स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) बेचेगा एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) में 4% हिस्सेदारी बेचेगा।

स्टेट बैंक को इसके लिए नियमन मंजूरी मिल गयी है। इस सौदे से बैंक 481.73 करोड़ रुपये जुटायेगा। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (आईएजी) का संयुक्त उद्यम है।
दूसरी ओर बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर आज मजबूत हुआ है। बैंक का शेयर 264.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 264.05 रुपये पर खुला और 268.15 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे बैंक के शेयरों में 2.75 रुपये 1.04% की वृद्धि के साथ 266.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)