लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की इकाई को मिले 1,477 करोड़ रुपये के ठेके

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को कुल 1,477 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।

इनमें जल तथा प्रवाह उपचार व्यवसाय में 1,157 करोड़ रुपये और बिल्डिंग तथा फैक्ट्रीज क्षेत्र में 320 करोड़ रुपये का कार्य शामिल है।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,308.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,312.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका निचला स्तर 1,295.10 रुपये का रहा है। करीब सवा 12 बजे लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में 12.15 रुपये या 0.93% की कमजोरी के साथ 1,296.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2018)