इन्फीबीम एवेन्यूज (Infibeam Avenues) के शेयर भाव में एक ही दिन में 70% से अधिक की कमजोरी आयी।
बीएसई में कंपनी का शेयर 197.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 190.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 53.60 रुपये का रहा। इन्फीबीम के शेयरों में पूरे कारोबार में जबरदस्त बिकवाली हुई, जिसके कारण अंत में यह 138.75 रुपये या 70.24% की कमजोरी के साथ 58.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
शनिवार को इन्फीबीम एवेन्यूज की ईजीएम (वार्षिक आम बैठक) है, जबकि इसने आज घोषणाओं के संबंध में कहा कि कंपनी ने हमेशा स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा माँगी गयी जानकारी समय पर प्रदान की है। मगर इस स्पष्टीकरण के बावजूद कंपनी का शेयर टूटा।
दरअसल खबर है कि इन्फीबीम ने अपनी एक सहयोगी कंपनी को ब्याज मुक्त कर्ज दिया, जिसकी शुद्ध संपत्ति नकारात्मक हो गयी है। हाल ही में कंपनी पर यह भी आरोप है कि इसने अपने एक सह-संस्थापक को गैर-प्रमोटर श्रेणी में रखा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2018)