आरबीआई (RBI) ने बंधन बैंक (Bandhan Bank) के नयी शाखा खोलने पर रोक लगा दी है।
साथ ही आरबीआई ने इसके एमडी-सीईओ चंद्रशेखर घोष के वेतन को भी रोक दिया है। आरबीआई ने यह फैसला लाइसेंसिंग शर्तों के तहत बंधन बैंक के नॉन-ऑपरेटिव फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी (एनओएफएचसी) की बैंक में शेयरधारिता 40% तक घटाने में असफल रहने के कारण लिया है।
अब बंधन बैंक आरबीआई की पूर्व-स्वीकृति के साथ ही नयी शाखाएँ खोल सकता है। साथ ही एमडी-सीईओ का मेहनताना भी अगले नोटिस तक रुका रहेगा। हालाँकि बंधन बैंक एनओएफएचसी की हिस्सेदारी 40% तक घटाने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को बंधन बैंक का शेयर 5.45 रुपये या 0.96% की कमजोरी के साथ 564.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 741.00 रुपये और निचला स्तर 455.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2018)