बिक्री में बढ़त के बावजूद गिरा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का शेयर

वार्षिक आधार पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की सितंबर बिक्री में 2% का इजाफा हुआ है।

वहीं कंपनी के निर्यात में 17% और घरेलू बिक्री में 1% की वृद्धि हुई है। कंपनी की कुल वाहन बिक्री सितंबर 2017 में 53,752 इकाई के मुकाबले 2018 के समान महीने में 55,022 इकाई रही, जबकि निर्यात 3,207 इकाई से बढ़ कर 3,754 इकाई रहा। महिंद्रा की कुल घरेलू बिक्री 50,545 इकाई की तुलना में 51,268 इकाई रही।
इसके अलावा महिंद्रा की यात्री वाहन बिकवाली 25,414 इकाई से 16% घट कर 21,411 इकाई रह गयी, जबकि उपयोगिता वाहन बिक्री 24,109 इकाई से 18% घट कर 19,885 इकाई रह गयी। मगर महिंद्रा के कारोबारी वाहनों की बिकवाली में 19% की बढ़ोतरी हुई है।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 860.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 863.70 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 842.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 1.35 बजे महिंदा के शेयरों में 11.70 रुपये या 1.36% की कमजोरी के साथ 849.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2018)