एनबीसीसी (NBCC) ने किया विदेश मंत्रालय के साथ करार

खबरों के अनुसार सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने विदेश मंत्रालय के साथ करार किया है।

समझौते के तहत एनबीसीसी पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर की राजधानी नियामे में महात्मा गाँधी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एमजीआईसीसी) का निर्माण करेगी। करार के अनुसार, कंपनी एक परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) के रूप में काम करेगी और कुल परियोजना लागत का 7.5% वसूलेगी। एनबीसीसी दिन-प्रतिदिन व्यापक निर्माण का पर्यवेक्षण भी करेगी।
उधर बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 56.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 58.50 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद कंपनी का शेयर सकारात्मक स्थिति में बना हुआ है। सवा 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.20 रुपये या 2.13% की बढ़त के साथ 57.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)