तीन गुने से अधिक रहा टाटा स्टील (Tata Steel) का मुनाफा

वर्ष दर वर्ष आधार पर टाटा स्टील (Tata Steel) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 206% की बढ़ोतरी हुई है।

2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,018 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 3,116 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी के मुनाफे में बेहतर बिक्री और स्टील की उच्च कीमतों से वृद्धि हुई है। इस बीच साल दर साल आधार पर ही टाटा स्टील की शुद्ध आमदनी 32,464 करोड़ रुपये से 34.1% की वृद्धि के साथ 43,544 करोड़ रुपये हो गयी।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील के हर मामले में अनुमान से बेहतर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार शानदार बिक्री मूल्य और भारतीय परिचालन में कम लागत संरचना से कंपनी के नतीजों को सहारा मिला।
साल दर साल आधार पर ही टाटा स्टील का घरेलू उत्पादन 1.8% की बढ़त के साथ 32.6 लाख टन, यूरोप में 6.5% घट कर 24.3 लाख टन और दक्षिण-पूर्व एशिया में 11.5% की गिरावट के साथ 5.4 लाख टन रहा। जबकि कंपनी की घरेलू आमदनी 24.1% बढ़ कर 17,902 करोड़ रुपये, यूरोपीय आमदनी 6.2% अधिक 15,929 करोड़ रुपये और दक्षिण-पूर्व एशियाई आमदनी 22.2% अधिक 2,963 करोड़ रुपये हो गयी।
टाटा स्टील का एबिटा 93% की बढ़ोतरी के साथ 9,000 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 630 आधार अंक बढ़ कर 20.7% रहा।
बेहतर नतीजों से टाटा स्टील के शेयर में भी मजबूती आयी है। 589.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज टाटा स्टील का शेयर 606.00 रुपये पर खुला। पौने 11 बजे के करीब यह 16.65 रुपये या 2.83% की बढ़ोतरी के साथ 605.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2018)