अनुमान से कमजोर नतीजों के कारण टूटा अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) का शेयर

साल दर साल आधार पर देश की तीसरी सबसे बड़ी कारोबारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 37.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

कंपनी ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 334.25 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 459.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। अशोक लेलैंड की शुद्ध आमदनी 6,076.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 25.2% बढ़ कर 7,607.98 करोड़ रुपये रही। अशोक लेलैंड की आमदनी में वृद्धि इसकी बिक्री में बढ़त के कारण हुई है, जो कि साल दर साल आधार पर 27% और तिमाही आधार पर 23% अधिक रही।
हालाँकि मुनाफा और आमदनी बढ़ने के बावजूद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार अशोक लेलैंड के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 537 537 करोड़ रुपये के मुनाफे और 7,746 करोड़ रुपये की आमदनी का अंदाजा लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का एबिटा 31.7% की बढ़त के साथ 805.93 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 52 आधार अंक अधिक 10.6% रहा। एबिटा मार्जिन भी कच्चे माल की अधिक लागत के कारण आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के 11.4% अनुमान से कम रहा।
उम्मीद से कमजोर नतीजों के कारण अशोक लेलैंड का सुबह से ही दबाव में है। बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 119.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 113.90 रुपये पर खुला और 107.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। पौने 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 11.30 रुपये या 9.49% की कमजोरी के साथ 107.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2018)