3.5% से अधिक टूटा एनएचपीसी (NHPC) का शेयर

आज जलविद्युत बिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी (NHPC) के शेयर भाव में 3.5% से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है।

कंपनी के बोर्ड ने 21,42,85,714 शेयरों (इक्विटी शेयरों की कुल संख्या का 2.09%) को 28 रुपये प्रति के भाव पर अधिकतम 600 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी है। बोर्ड ने बायबैक ऑफर में भाग लेने वाले शेयरधारकों की पहचान करने, और उनमें जिनको प्रस्ताव पत्र भेजना है, के लिए 30 नवंबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
एनएचपीसी ने कल ही अपने जुलाई-सितंबर तिमाही नतीजे घोषित किये थे। सालाना आधार पर कंपनी ने 1,018.64 करोड़ रुपये की तुलना में 19.62% अधिक 1,218.51 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साल दर साल आधार पर ही एनएचपीसी की शुद्ध आमदनी भी 1,971.7 करोड़ रुपये से 26.6% की बढ़ोतरी के साथ 2,495 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि एनएचपीसी के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान के करीब रहे।
बीएसई में एनएचपीसी का शेयर 27.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 26.15 रुपये पर खुल कर 25.85 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.00 रुपये या 3.69% की गिरावट के साथ 26.10 रुपये पर कारोबार पर हो रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)