तो जीवीके पावर (GVK Power) को इसलिए मिली शेयरधारकों की मंजूरी

जीवीके पावर (GVK Power) को अपने शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी 8,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने के लिए मिली है। जीवीके पावर ने शुक्रवार को बताया कि विभिन्न माध्यमों से पूँजी जुटाने के प्रस्ताव को बुधवार को हुई शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक में आवश्यक बहुमत के साथ पारित कर दिया गया। जीवीके पावर जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल अपने, सहायक/सहयोगी और समूह कंपनियों के ऋण चुकाने के लिए करेगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में जीवीके पावर का शेयर 0.10 रुपये या 1.27% की गिरावट के साथ 7.76 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 27.85 रुपये और न्यूनतम भाव 6.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2018)