ल्युपिन (Lupin) ने किया इक्विटी शेयरों का आवंटन

प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आज 2 रुपये प्रति वाले 31,604 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया, जिससे इसकी इश्यूड और चुकता पूँजी 90,45,32,452 रुपये की हो गयी। दूसरी ओर आज बीएसई में ल्युपिन के शेयर में गिरावट आयी।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर 863.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 865.55 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में 874.80 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद ल्युपिन के शेयर में गिरावट आनी शुरू हो गयी। सवा 11 बजे से 12 बजे तक यह लाल रेखा के आस-पास कारोबार करता रहा। मगर फिर दोबारा इसमें कमजोरी आयी। इसके बाद यह हरे निशान में नहीं आ सका। कारोबार के अंत में ल्युपिन का शेयर 7.50 रुपये या 0.87% की कमजोरी के साथ 855.95 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 38,709.02 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)