शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : फ्यूचर एंटरप्राइजेज, जेट एयरवेज, यस बैंक, एनएमडीसी और ओएनजीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें फ्यूचर एंटरप्राइजेज, जेट एयरवेज, यस बैंक, एनएमडीसी और ओएनजीसी शामिल हैं।

फ्यूचर एंटरप्राइजेज - कंपनी ने रित्विका ट्रेडिंग की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
मंधाना रिटेल - हेमंत गुप्ता ने मुख्य वित्तीय अधिकारी और मुख्य संचालन अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है।
जेट एयरवेज - जेट एयरवेज के पायलटों का संघ, राष्ट्रीय एविएटर गिल्ड, लंबित वेतन के भुगतान पर चर्चा के लिए 20 नवंबर को एयरलाइन के वरिष्ठ प्रबंधन से मिलेगा।
कृधन इन्फ्रा - कृधन इन्फ्रा की सिंगापुर सहायक स्वी हॉन्गने सफलतापूर्वक लिंक सीवर के निर्माण के लिए ठेका प्राप्त किया है।
पीएसपी प्रोजेक्ट्स - कंपनी को 372.47 करोड़ रुपये की नयी संस्थागत और औद्योगिक परियोजनाएँ मिली हैं।
यस बैंक - खबर है कि आर चंद्रशेखर ने बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।
जम्बो फाइनेंस - बोर्ड ने ऋण सीमा 30 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का निर्णय लिया।
एनएमडीसी - डोनीमालाई खदान में उत्पादन निलंबित कर दिया गया। खदान में उत्पादन का निलंबन अस्थायी है।
साउथ इंडियन बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया।
ओएनजीसी - वेनेजुएला ने सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश को 3.5 करोड़ डॉलर के बकाया लाभांश का भुगतान किया। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)