निदेशक मंडल की बैठक से पहले उछला यस बैंक (Yes Bank) का शेयर

आज यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 4.5% से ज्यादा की मजबूती आयी है।

दरअसल गुरुवार को बैंक के निदेशक समूह की बैठक होने जा रही है, जिसमें अगले प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जायेगी। बैंक के वर्तमान एमडी और सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल 31 जनवरी 2019 को समाप्त होने जा रहा है।
यस बैंक का निदेशक समूह अतिरिक्त निदेशकों की नियुक्ति के अलावा नये चेयरमैन के लिए नामों की भी सिफारिश करेगा, जिस पर आरबीआई (RBI) की मंजूरी ली जायेगी।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 177.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 182.50 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 186.70 रुपये रहा है। 1.50 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 8.20 रुपये या 4.62% की मजबूती के साथ 185.60 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। इस स्तर पर यस बैंक की बाजार पूँजी 42,886.73 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये और निचला स्तर 147.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)