एचपीएल इलेक्ट्रिक (HPL Electric) ने किये वाणिज्यिक पत्र जारी

विद्युत उपकरण कंपनी एचपीएल इलेक्ट्रिक (HPL Electric) ने शुक्रवार को वाणिज्यिक पत्र जारी किये।

कंपनी ने 90 दिवसीय अवधि वाले वाणिज्यिक पत्र जारी करके 85 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी। 14 मार्च 2019 को मैच्योर होने वाले इन पत्रों पर 8.90% की कूपन दर है। बता दें कि एचपीएल इलेक्ट्रिक इन वाणिज्यिक पत्रों को कहीं भी सूचीबद्ध नहीं करेगी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को एचपीएल इलेक्ट्रिक का शेयर 1.75 रुपये या 2.82% की गिरावट के साथ 60.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस समय एचपीएल इलेक्ट्रिक की बाजार पूँजी 387.41 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 165.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 52.40 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2018)