तो इसलिए होगी केनरा बैंक (Canara Bank) के निदेशक मंडल की बैठक

19 दिसंबर को केनरा बैंक (Canara Bank) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।

उस बैठक में बॉन्ड जारी करके पूँजी जुटाने पर विचार किया जायेगा। बॉन्ड इश्यू के आकार और मूल्य पर भी उसी बैठक में फैसला लिया जा सकता है।
हालाँकि निदेशक मंडल के बाद बॉन्ड जारी करने के लिए बैंक को जरूरी नियामकों से मंजूरी लेनी होगी।
इससे पहले सितंबर में भी केनरा बैंक क्यूआईपी (QIP) के जरिये इक्विटी शेयर जारी करके 6,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने का ऐलान किया था।
उधर शुक्रवार को बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 6.75 रुपये या 2.60% की मजबूती के साथ 266.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 19,537.31 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 384.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 205.15 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2018)