नतीजों की घोषणा से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में तेजी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) आज अपने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।

इससे पहले कंपनी के शेयर में करीब 1% की मजबूती देखने को मिल रही है, जिससे शेयर बाजार को भी सहारा मिल रहा है।
बता दें कि जानकारों ने साल दर साल आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में केवल 1%, मगर आमदनी में 40% की भारी वृद्धि का अनुमान लगाया है। इस लिहाज से 1,39,300 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी के साथ तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9,523 करोड़ रुपये रह सकता है।
इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में 17.9% और शु्द्ध आमदनी में 53.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी।
उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,134.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 1,141.00 रुपये पर खुल अभी तक के कारोबार में 1,147.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 11 बजे यह 10.20 रुपये या 0.90% की मजबूती के साथ 1,144.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)