बीएचईएल (BHEL) स्थापित करेगी सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर

प्रमुख सरकारी कंपनियों में से एक बीएचईएल (BHEL) दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जर नेटवर्क स्थापित करेगी।

यह परियोजना भारत सरकार के भारी उद्योग विभाग (डीएम) की एफएएमई स्कीम (फास्टर अडॉप्शन ऐंड मैन्युफैक्चरिंग (हाइब्रिड ऐंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) के अंतर्गत आती है।
दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच पूरे 250 किलोमीटर के क्षेत्र में नियमित अंतराल पर ईवी चार्जर की स्थापना से ई-वाहन उपयोगकर्ताओं के बीच दूरी की चिंता दूर होगी। साथ ही ई-वाहनों के जरिये अंतर-शहर यात्रा के लिए यात्रियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन की छत सौर ऊर्जा संयंत्र से लैस होगी, ताकि ग्रीन एनर्जी की आपूर्ति की जा सके। इससे पहले ही बीएचईएल नयी दिल्ली के उद्योग भवन में डीसी चार्जर स्थापित कर चुकी है।
इस खबर से बीएचईएल के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 68.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 68.90 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के बाद अभी तक के कारोबार में यह 70.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 1.55 रुपये या 2.27% की बढ़ोतरी के साथ 69.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)