जीई शिपिंग (GE Shipping) ने जहाज बेचने के लिए करार

जीई शिपिंग (GE Shipping) ने अपना एक जलयान बेचने के लिए समझौता किया है।

कंपनी ने करीब 49,353 डीडब्ल्यूटी क्षमता वाले 1994 में बने बड़े गैस वाहक जहाज जग विष्णु को बेचने के लिए करार किया है। नये खरीदार को जलयान की आपूर्ति अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में की जायेगी।
उधर बीएसई में जीई शिपिंग का शेयर 305.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 310.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 314.0 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 306.60 रुपये के निचले भाव तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.15 रुपये या 0.70% की बढ़त के साथ 308.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर जीई शिपिंग की बाजार पूँजी 4,692.28 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 482.40 रुपये और निचला स्तर 266.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)