तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले 52 हफ्तों के शिखर के करीब विप्रो (Wipro)

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।

इससे पहले कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई में विप्रो का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 336.40 पर खुल कर 343.20 रुपये तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों के शिखर (344.00 रुपये) के काफी करीब है। करीब पौने 2 बजे विप्रो के शेयरों में 5.55 रुपये या 1.65% की बढ़ोतरी के साथ 341.95 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं।
जानकारों ने तिमाही दर तिमाही आधार पर विप्रो के मुनाफे में 23.7% और आमदनी में 4.7% की बढ़ोतरी की संभावना जतायी है। इस लिहाज से 15,220 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ कंपनी का मुनाफा 2,336 करोड़ रुपये रह सकता है। इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर जानकारों ने विप्रो का एबिट 35.2% अधिक 2,622 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 280 आधार अंक बढ़ कर 17.2% रहने का अनुमान लगाया गया है।
इससे पहले साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विप्रो के मुनाफे में 13.81% की गिरावट आयी थी। विप्रो का मुनाफा 2,192 करोड़ रुपये से घट कर 1,889 करोड़ रुपये रहा था। आईटी कंपनी की शुद्ध आमदनी 13,423.40 करोड़ रुपये से 8.32% की बढ़त के साथ 14,541 करोड़ रुपये रही थी। बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे जानकारों के अनुमानों से कमजोर रहे थे। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2019)