कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) की इकाई ने किया नये होटल का शुभारंभ

कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) की सहायक इकाई माइनिंगर होटल्स (Meininger Hotels) ने केंद्रीय यूरोपीय देश हंगरी (Hungary) की राजधानी बुडापेस्ट (Budapest) में नये होटल का शुभारंभ किया है।

यह हंगरी में कंपनी का पहला होटल है। माइनिंगर बुडापेस्ट ग्रेट मार्केट हॉल नामक इस हॉटल के 184 कमरों में 751 बेड हैं। सात मंजिला यह होटल 6,600 वर्ग मीटर में फैला है।
माइनिंगर बुडापेस्ट ग्रेट मार्केट हॉल में रिसेप्शन, लॉबी, ब्रेकफास्ट रूम, लॉन्ज और बार जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों के साथ ही अंडरग्राउंड कार पार्किंग, अतिथि रसोई और खेल परिसर भी मौजूद हैं।
1758 में शुरू हुई कॉक्स ऐंड किंग्स की अमेरिका, कनाडा, यूके, नीदरलैंड, यूएई, जापान, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में सहायक कंपनियाँ मौजूद हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में कॉक्स ऐंड किंग्स का शेयर 150.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 150.35 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 151.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 0.95 रुपये या 0.63% की गिरावट के साथ 149.20 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,634.35 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 221.18 रुपये और निचला स्तर 125.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)