एस्कॉर्ट्स (Escorts) ने शैलेंद्र अग्रवाल को किया कार्यकारी निदेशक नियुक्त

ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) ने शैलेंद्र अग्रवाल (Shailendra Agrawal) को कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त किया है।

शैलेंद्र अग्रवाल की नियुक्त 22 मार्च से प्रभाव में आ गयी है। वे एस्कॉर्ट्स में इस पद पर पाँच वर्ष तक रहेंगे। इसके साथ ही एस्कॉर्ट्स के बोर्ड में निदेशकों की संख्या 10 हो गयी है।
मैकेनिकल इंजीनियर शैलेंद्र अग्रवाल के पास टाटा मोटर्स और हीरो मोटर्स जैसी कंपनियो के साथ 35 से अधिक वर्षों का कार्यानुभव है। हीरो मोटर्स के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कंपनी के ऑटो कंपोनेंट व्यवसाय के सफल बदलाव में अहम भूमिका निभायी थी।
दूसरी तरफ बाजार में गिरावट के बीच आज एस्कॉर्ट्स के शेयर में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 806.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 802.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 786.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब साढ़े 11 बजे एस्कॉर्ट्स का शेयर 17.60 रुपये या 2.18% की गिरावट के साथ 789.30 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,674.99 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,018.50 रुपये और निचला स्तर 542.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2019)