एनटीपीसी (NTPC) को उत्तर प्रदेश में मिली दो परियोजनाएँ, शेयर एक महीने के शिखर पर

सरकारी बिजली वितरण कंपनी एनटीपीसी (NTPC) को उत्तर प्रदेश में 20-20 मेगावाट की दो नयी सौर परियोजनाएँ मिली है।

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीएनईडीए) ने राज्य में 500 मेगावाट की सौर परियोजनाओं के लिए निविदाएँ माँगी थीं, जिसमें एनटीपीसी को 40 मेगावाट की परियोजनाओं के लिए कामयाबी मिली है।
इस सौर परियोजना को ईपीसी मोड के तहत एनटीपीसी द्वारा स्थापित किया जायेगा और एनटीपीसी की स्थापित क्षमता में ही जोड़ा जायेगा। इस सौर परियोजना में 25 सालों के लिए 3.02 रुपये प्रति इकाई के स्तर पर शुल्क रहेगा।
इस खबर का एनटीपीसी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बुधवार को बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 138.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 140.00 रुपये पर खुल कर 141.95 रुपये के पिछले एक महीने के शिखर तक चढ़ा है।
करीब 10.10 बजे एनटीपीसी का शेयर 2.10 रुपये या 1.51% की वृद्धि के साथ 141.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,39,612.20 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 146.19 रुपये तक ऊपर गया है, जबकि 106.71 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 26 जून 2019)