भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया #AirtelThanks

प्रमुख दूरसंचार सेवा कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने 'वी-फाइबर' होम ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए #AirtelThanks कार्यक्रम शुरू किया है।

#AirtelThanks कार्यक्रम के तहत सभी उपभोक्ताओं को 1,099 रुपये और उससे अधिक के एयरटेल वी-फाइबर होम ब्रॉडबैंड प्लानों पर सुपरफास्ट डेटा रफ्तार, बेहतर सेवा अनुभव के साथ अधिक के अलावा कई अन्य फायदे मिलेंगे। इनमें नेटफ्लिक्स (Netflix) की मुफ्त तीन महीनों का सब्सक्रिप्शन, फुल एंटरटेनमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग के साथ एक साल के लिए अमेजन प्राइम मेम्बरशिप, एयरटेल टीवी और जी5 का प्रीमियम कंटेंट शामिल हैं।
एयरटेल वी-फाइबर के 1,099 रुपये वाले प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 300 जीबी डेटा प्रतिमाह और एक बार 500 जीबी बोनस डेटा मिलेगा। वहीं 1,599 रुपये वाले प्लान में 300 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 600 जीबी डेटा प्रतिमाह और एक बार 1,000 जीबी बोनस डेटा और 1,999 रुपये वाले प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ असीमित डेटा मिलेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में एयरटेल का शेयर 345.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गुरुवार को लगभग सपाट 345.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 340.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 3.00 रुपये या 0.87% की कमजोरी के साथ 342.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,75,659.48 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 366.20 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 254.29 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जून 2019)