तो इस तारीख पर वित्तीय नतीजे घोषित करेगी पीवीआर (PVR)

पीवीआर (PVR) ने चालू वित्त विर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है।

कंपनी 2019 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे 25 जुलाई को घोषित करेगी। इससे पहले 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में पीवीआर के मुनाफे में 64.47% की शानदार बढ़त हुई थी। कंपनी ने 28.17 रुपये के मुकाबले 46.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इसकी तिमाही शुद्ध आमदनी भी 565.97 करोड़ रुपये से 27.9% की बढ़त के साथ 723.90 करोड़ रुपये की रही थी।
इसके अलावा सालाना आधार पर पीवीआर का एबिटा 102.84 करोड़ रुपये के मुकाबले 43.48% की बढ़ोतरी के साथ 147.55 करोड़ रुपये रहा थी।
बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,632.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गुरुवार को 1,629.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1,645.00 रुपये तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 1,625.15 रुपये तक फिसला।
अंत में कंपनी का शेयर 2.65 रुपये या 0.16% की वृद्धि के साथ 1,635.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,648.86 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,833.80 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 1,064.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जून 2019)