शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा स्टील, ल्युपिन, विप्रो, जेट एयरवेज और पीसी ज्वेलर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, ल्युपिन, विप्रो, जेट एयरवेज और पीसी ज्वेलर शामिल हैं।

टाटा स्टील - हेनरिक एडम 1 जुलाई से यूरोपीय इकाई के सीईओ के रूप में हैंस फिशर की जगह लेंगे।
एनएसई ने कहा कि आईएफसीआई, जेट एयरवेज, पीसी ज्वेलर और रिलायंस पावर 28 जून 2019 से एसएलबी सेगमेंट में लेनदेन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
कॉक्स ऐंड किंग्स - कंपनी 150 करोड़ रुपये के भुगतान में चूकी।
ल्युपिन - कंपनी को मिरबेट्रिक टैबलेट के जेनेरिक संस्करण के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
जीएचसीएल - कंपनी ने 40 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
एक्सेल इंडस्ट्रीज - कंपनी ने नेटमैट्रिक्स क्रॉप केयर की रासायनिक उत्पादन इकाई के अधिग्रहण की मंजूरी दी।
ओशियनिक फूड्स - बोर्ड की बैठक 1 जुलाई को निर्धारित की गयी है, जिसमें बोनस शेयरों के आवंटन पर विचार किया जायेगा।
एमएमटीसी - एमएमटीसी संयुक्त उद्यम कंपनी नीलाचल इस्पात निगम में अपनी इक्विटी बेचने पर विचार कर रही है।
कैन फिन होम्स - सारदा कुमार होटा ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया।
विप्रो - डब्ल्यूएआईएसएल जेवी में शेष 11% हिस्सेदारी बेची। (शेयर मंथन, 28 जून 2019)