आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शुद्ध लाभ में 7.1% का इजाफा

कारोबारी साल 2018-19 की पहली तिमाही की तुलना में 2019-20 की समान तिमाही में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शुद्ध लाभ में 7.1% की वृद्धि हुई।

कंपनी का मुनाफा 289.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 319.81 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की कुल आमदनी 2,244.39 करोड़ रुपये से 18.70% बढ़ कर 2,664.15 करोड़ रुपये रही, मगर सकल डायरेक्ट प्रीमियम आमदनी 7.6% की गिरावट के साथ 3,487 करोड़ रुपये रही।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के खुदरा स्वास्थ्य बीमा मुनाफे में गिरावट देखने को मिली, जबकि कॉर्पोरेट स्वास्थ्य बीमा ने मजबूत मुनाफा कमाया।
इसके अलावा लंबी अवधि की मोटर पॉलिसी और चक्रवात फणी से हुए नुकसान की वजह से कंपनी का संयुक्त अनुपात (प्रीमियम बनाम भुगतान किये गये दावे) 98.8% के मुकाबले बढ़ कर 100.4% रहा। वहीं सम्पन्नता अनुपात (Solvency Ratio) जनवरी-मार्च तिमाही में 2.24% के मुकाबले 2.20% रह गया, जो 1.50% के जरूरी न्यूनतम नियामक से अधिक है।
दूसरी तरफ बीएसई में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर शुक्रवार को 3.75 रुपये या 0.34% की गिरावट के साथ 1,088.50 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 49,463.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,264.50 रुपये और निचला स्तर 703.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2019)