लगातार पाँच दिन गिरने के बाद आज थोड़ा संभला टाटा पावर (Tata Power)

टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा पावर (Tata Power) के शेयर में आज करीब आधा फीसदी की मजबूती आयी।

इससे पहले यह शेयर लगातार पाँच सत्रों में नीचे फिसला था। पिछले एक साल की अवधि में देखें तो शेयर में करीब 17.5% की गिरावट आयी है।
आज ऊर्जा शेयरों में खरीदारी के बीच टाटा पावर भी ऊपर चढ़ा। बीएसई में टाटा पावर का शेयर 59.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की वृद्धि के साथ 60.00 रुपये पर खुला और उतार-चढ़ाव भरे सत्र में 60.50 रुपये तक ऊपर चढ़ा।
अंत में कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.42% की मजबूती के साथ 60.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,242.16 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 86.15 रुपये और निचला स्तर 50.40 रहा है।
गौरतलब है कि सौर ऊर्जा क्षेत्र में 29 वर्षों के अनुभव के साथ टाटा पावर दुनिया की प्रमुख सौर ऊर्जा कंपनियों में से एक और भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)