यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में कमजोरी जारी, दो कारोबारी सत्रों में 23.84% लुढ़का

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बुधवार के कारोबार में यस बैंक (Yes Bank) का शेयर 50.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 49.30 रुपये पर खुला।

यह आज इस शेयर का उच्चतम स्तर रहा। कारोबारी सत्र आगे बढ़ने के साथ शेयर में कमजोरी बढ़ती रही और यह फिसल कर 40.70 रुपये तक चला गया। हालाँकि निचले स्तरों पर खरीदारी आने के कारण अंततः यह 15.33% की गिरावट के साथ 42.80 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 23.84% फिसल चुका है। सोमवार को बीएसई पर यस बैंक का शेयर 56.20 रुपये पर बंद हुआ था।
यस बैंक ने कल शेयर बाजार बंद होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में मंगलवार को इसके निदेशक मंडल की हुई बैठक में तय की गयी बातों के बारे में बताया था। इसके मुताबिक निदेशक मंडल साइटेक्स होल्डिंग्स (Cytax Holdings) और साइटेक्स इनवेस्टमेंट ग्रुप (Cytax Investment Group) के 50 करोड़ डॉलर के निवेश के प्रस्ताव पर विचार करने का इच्छुक है। निदेशक मंडल की अगली बैठक में इस बारे में अंतिम फैसला लिया जायेगा। इरविन सिंह ब्रैच/ एसपीजीपी होल्डिंग्स की 1.2 अरब डॉलर की पेशकश पर भी विचार जारी है।
गौरतलब है कि प्रतिष्ठित निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने नवंबर 2019 के पहले हफ्ते में यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदी थी। झुनझुनवाला ने 04 नवंबर को खुले बाजार सौदे में बैंक के 1.29 करोड़ शेयर खरीदे थे, जो इसकी 0.51% शेयरधारिता हैं। खबर के मुताबिक झुनझुनवाला ने यस बैंक के 1.29 करोड़ शेयरों को 67.1 रुपये के औसत भाव पर 86.89 करोड़ रुपये में खरीदा था।
याद रहे कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में यस बैंक को 600.08 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक को यह घाटा कारपोरेट कर दर व्यवस्था में बदलाव के कारण 709 करोड़ रुपये के एकमुश्त डीटीए व्यवस्था की वजह से हुआ। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में यस बैंक को 964.70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
जुलाई-सितंबर तिमाही में यस बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी साल-दर-साल 10% की गिरावट के साथ 2,186 करोड़ रुपये रही, जबकि अन्य आमदनी भी 36% घट कर 946 करोड़ रुपये की रह गयी। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2019)