एसीसी (ACC) का मुनाफा 20.26% बढ़ा

सीमेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एसीसी (ACC) को जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 363.85 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

इस तरह साल-दर-साल कंपनी के मुनाफे में 20.26% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। पिछले साल की समान अवधि में 302.56 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
सोमवार को शेयर बाजार का कामकाज बंद होने के बाद घोषित नतीजों के मुताबिक एसीसी का ऑपरेटिंग एबिटा 21% बढ़ कर 657 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 557.1 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का एबिटा मार्जिन में शानदार बढ़ोतरी हुई है, जुलाई-सितंबर 2020 में कंपनी का एबिटा मार्जिन 19% रहा, जो जुलाई-सितंबर 2019 के दौरान 15.8% रहा था।
इस दौरान एसीसी की कुल कंसोलिडेटेड आमदनी 3,579.11 करोड़ रुपये के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी के साथ 3,582.82 करोड़ रुपये रही।
कल बीएसई में एसीसी का शेयर 1.40 रुपये या 0.09% की मामूली वृद्धि के साथ 1,562.80 रुपये पर रहा। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 29,347.39 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 1,590.00 रुपये और निचला स्तर 895.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2020)