जुलाई-सितंबर में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को हुई तिमाही के लिहाज से सर्वाधिक आमदनी

दूरसंचार सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के घाटे का क्रम जुलाई-सितंबर तिमाही में भी जारी रहा।

हालाँकि, राहत की बात यह है कि कंपनी अपने घाटे को कम करने में सफल रही है। जुलाई-सितंबर 2020 में कंपनी को 763.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी को 23,044.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। यदि तिमाही-दर-तिमाही तुलना करें, तो कारोबारी साल 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में भारती एयरटेल को 15,933.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कामकाज से आमदनी के मामले में भारती एयरटेल ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं और तिमाही के लिहाज से सर्वाधिक आमदनी हासिल की है। कारोबारी साल 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल की कामकाज से कंसोलिडेटेड आमदनी साल-दर-साल 22% की बढ़ोतरी के साथ 25,785.9 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 21,131.3 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का एबिटा इस दौरान साल-दर-साल 32.6% की बढ़ोतरी के साथ 11,848 करोड़ रुपये रहा है।
आज शेयर बाजार में कामकाज खत्म होने के बाद घोषित नतीजों में कंपनी ने बताया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में इसकी प्रति उपभोक्ता औसत आमदनी (एआरपीयू) 162 रुपये की रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 128 रुपये रही थी।
बीएसई में आज भारती एयरटेल का शेयर 434.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 434.50 रुपये पर खुला और दिन में ऊपर की ओर 438.70 रुपये तक गया। आज के कारोबार के अंत में इसका शेयर 1.05 रुपये या 0.24% की कमजोरी के साथ 433.00 रुपये पर रहा। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,36,225.63 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 611.70 रुपये और निचला स्तर 350.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2020)